नागरिकों से महाआयोजन में सहभाग की अपील
नागपुर समाचार : श्रावण मास के अवसर पर पुरातन शिव मंदिर, मनकापुर में चल रहे 71 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण महाआयोजन के अंतर्गत आज एक विशेष संदेश में आयोजन संयोजक, भाजपा शहर अध्यक्ष एवं पूर्व महापौर श्री दयाशंकर तिवारी ने कहा, “इस मिट्टी से ही हमारी पहचान है। यही हमारी संस्कृति, परंपरा और सनातन की आत्मा है।”
उन्होंने बताया कि इस आयोजन में छोटे बच्चे, महिलाएं, विद्यार्थी एवं युवा वर्ग बड़े उत्साह के साथ गंगाजल से शुद्ध की गई पवित्र मिट्टी से पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर रहे हैं। यह केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार का एक सशक्त माध्यम बन रहा है।
दयाशंकर तिवारीजी ने शहरवासियों से विशेष आग्रह करते हुए कहा
“मेरा विनम्र निवेदन है कि नागपुर शहर का हर नागरिक इस महाआयोजन में सहभागी बनें। अपने परिवार सहित यहाँ आएं, पार्थिव शिवलिंग बनाएं और महादेव का आशीर्वाद प्राप्त करें। यह अवसर जीवन में आध्यात्मिक जागृति और सांस्कृतिक गौरव का अहसास कराता है।”
इस आयोजन को सफल बनाने में लोटस कल्चरल एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन की प्रमुख भूमिका है, और अब तक 4 लाख से अधिक शिवलिंगों का निर्माण भक्तों द्वारा किया जा चुका है। आयोजन 24 अगस्त 2025 तक जारी रहेगा।
यह महाआयोजन न केवल भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि यह नई पीढ़ी को सनातन संस्कृति से जोड़ने का एक महान प्रयास भी है।