नागपुर समाचार : उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री (अंतरराष्ट्रीय संबंध) नंदी गुप्ता ने श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल, वर्धमान नगर में सदिच्छा भेंट दी। उन्होंने हॉस्पिटल में संचालित अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी व मरीजों के सेवाभावी उपचार की बहुत प्रशंसा की। संस्थान के अध्यक्ष गोविंद पोद्दार ने कैबिनेट मंत्री को जानकारी दी कि इस अस्पताल की नींव 35 वर्ष पहले स्व. श्यामसुन्दर पोद्दार और अन्य परमार्थीजनों ने रखी थी, तब से अस्पताल निःस्वार्थ भाव से व परमार्थी जनों के सहयोग से चल रहा है।
अस्पताल में वर्तमान में हृदय की एंजियोप्लास्टी, किडनी की पथरी, डाइलिसिस आदि जीवनावश्यक उपचार अत्याधुनिक पद्धति से व निःशुल्क दिए जा रहे हैं। इसके अलावा नेत्ररोग, ईएनटी, अस्थि रोग, त्वचा, स्त्री रोग, प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति आदि सभी प्रमुख व्याधियों के विशेषज्ञ सेवाएं दे रहे हैं। मंत्री नंदी गुप्ता ने कहा कि राधाकृष्ण हॉस्पिटल ने कोरोना काल में बहुत अच्छा काम किया। आज के अत्यंत प्रतिस्पर्धी दौर में भी राधाकृष्ण हॉस्पिटल ऐसी निःशुल्क सेवाएं दे रहा है, जो कि बहुत महान कार्य है। मंत्री नंदी गुप्ता का स्वागत पवन पोद्दार, जेपी गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर हरीशचंद्र गुप्ता, गौरव पोद्दार, एड. श्रीकांत खटी, डॉ. सुनीता मिगलानी, शिव गुप्ता, रोज़ी भट्टाचार्य, सुनील कुहीकर, अर्चना गुंडे, रंजन बिडकर, सुचिता गंपावर सहित अनेक लोग उपस्थित थे।