नागपुर समाचार : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देर रात ताजबाग में संत हजरत बाबा ताजुद्दीन के – 103 वें उर्स के अवसर पर आयोजित मेले का दौरा किया।
गडकरी ने कहा, कि संत ताजुद्दीन बाबा का आशीर्वाद लेने भक्त बड़ी संख्या में नागपुर आते हैं। इस क्षेत्र का सौंदर्याकरण तो हो गया है। लेकिन अब मैं चाहता हूँ कि गरीब मरीज़ों के इलाज के लिए एक बड़ा अस्पताल बने। इस दौरान हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के अध्यक्ष प्यारे खान के साथ अन्य लोग मौजूद थे।