नागपुर समाचार : महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र आठ दिसंबर से नागपुर में शुरू होगा। गुरुवार को मुंबई में विधान मंडल परिसर में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर की अगुवाई में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, दोनों उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एकनाथ शिंदे सहित संसदीय कार्य मंत्री मौजूद रहे।
तीन हफ्तों का हो सकता है मानूसन सत्र
शीतकालीन सत्र को लेकर आज जो बैठक हुई उस बैठक में आठ दिसंबर से सत्र शुरू होने का तय किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी इस बार शीतकालीन सत्र तीन हफ्तों का हो सकता है। आठ दिसंबर से लेकर 26 दिसंबर के बीच सत्र चल सकता है। ज्ञात हो कि, पिछले दो सत्रों से शीतकालीन सत्र तीन हफ्तों का आयोजित किया जा रहा है।