नागपुर समाचार : उपराजधानी नागपुर में बढ़ते सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए नागपुर पुलिस ने ‘ऑपरेशन यू-टर्न’ शुरू किया है। इसी क्रम में शुक्रवार शाम शहर के वैरायटी चौक पर ‘ड्रंक एंड ड्राइव’ के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई गई, जिसमें पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्र सिंगल स्वयं वाहन चालकों की जांच करते हुए नजर आए।
नागपुर में सड़क दुर्घटना और उससे होने वाली मौते एक बड़ी समस्या बनकर उभरे हैं। नपुर शहर में हर महीने सड़क दुर्घटना से 25 लोगों की मौत होती है। वहीं इससे ज्यादा लोगों गंभीर रूप से घायल होते है।बढ़ती दुर्घटनाओं में सबसे प्रमुख कारण शराब पीकर वाहन चलना है। शहर में बढ़ती दुर्घटनाओं को कम करने के लिए नागपुर पुलिस ने ऑपरेशन यु-टर्न शुरू किया है।
इसी के तहत शुक्रवार को शहर के वैराइटी चौक पर ‘ड्रंक एंड ड्राइव’ के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई गई। पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्र सिंगल की अगुवाई में शुरू मुहिम में दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को रोककर उसकी जांच की गई। इस दौरान आयुक्त खुद लोगों की जांच करते हुए दिखाई दिए। आयुक्त ने बताया कि, रोजाना रात में तीन घाटे शहर के सभी प्रमुख क्षेत्रों में यह मुहिम चलाई जाएगी। इस दौरान डीसीपी और एसीपी ट्रैफिक ग्राउंड पर रहेंगे। इसी के साथ आयुक्त ने नागरिकों से मुहिम का समर्थन करने और लोगों से शराब पीकर वाहन नहीं चलाने का आवाहन भी किया।