गोंदिया समाचार : गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल द्वारा जनता के मुद्दों को विधानसभा में उठाया गया। महाराष्ट्र विधानसभा के मानसून सत्र में गोंदिया विधानसभा क्षेत्र से संबंधित अनेक ज्वलंत समस्याओं पर सदन का ध्यान आकर्षित किया गया।
विधायक विनोद अग्रवाल ने विशेष रूप से निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा की
गोंदिया शहर में कचरे की बढ़ती समस्या एवं घन कचरा प्रबंधन (ट्रीटमेंट प्लांट) हेतु भूमि की उपलब्धता, जनसंख्या के अनुपात में सफाई कर्मचारियों की नगर परिषद पदभरती की आवश्यकता, गर्मियों में पेयजल संकट का समाधान, तालाबों की नियमित सफाई, नजूल पट्टों का वितरण एवं सिटी सर्वे की प्रक्रिया में तेजी, अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों के लिए स्थायी समाधान, वैनगंगा व बाघनदी के किनारे बसे गांवों के लिए संपर्क बनाए रखने हेतु आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर, युवाओं के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार व लघुउद्योग को बढ़ावा देने हेतु नई एमआईडीसी की स्थापना, इन सभी विषयों पर सरकार से शीघ्र निर्णय लेने की माँग की गई ताकि गोंदिया के नागरिकों को राहत मिल सके और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो।