- Breaking News, आयोजन, उद्घाटन, धार्मिक , नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : केशव नगर स्कूल, जगनाडे चौक में सजी ‘विठ्ठल नाम की पाठशाला’, विद्यार्थियों ने स्कूल में रचा पंढरपुर जैसा दृश्य

नागपुर समाचार : कांदा मुळा भाजी। अवघी विठाई माझी।, विठ्ठल नामाची शाळा भरली, शाळा शिकताना तहान भूक हरली. ज्ञानबा तुकाराम ज्ञानबा तुकाराम, विठ्ठल विठ्ठल विठ्ठला हरी ओम विठ्ठला” ऐसे जयघोष करते हुए, जगनाडे चौक, नागपुर, केशव नगर स्कूल तत्वावधान में आषाढ़ी एकादशी के पावन अवसर पर भव्य पालखी सोहला और वारी का आयोजन अत्यंत भक्तिभाव से किया गया।

स्कूल के विद्यार्थियों ने महाराष्ट्र की महान परंपरा और आध्यात्मिक संस्कृति को दर्शाते हुए वारी का प्रतीकात्मक रूप परिसर शहर में भ्रमण कर प्रस्तुत किया। इस वारी में सिर पर तुलसी वृंदावन लेकर चलने वाली नौवारी साड़ी में सजी छात्राएं, सफेद कुर्ता-पायजामा और टोपी पहनकर टाळ-मृदंग की ताल पर जयघोष करते हुए चलने वाले छात्र, आगे विठ्ठल और रुक्मिणी की वेशभूषा में सजे विद्यार्थी शामिल हुए। इन सभी ने स्कूल परिसर में पहुंचकर पालखी और रिंगण की सुंदर प्रस्तुति देकर मानो विठ्ठल नाम की पाठशाला ही सजा दी हो।

कार्यक्रम को सफल बनाने में दोनों विद्यालयों के शिक्षकगण और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अथक परिश्रम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *