- Breaking News, Meeting, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : दि नागपुर इतवारी किराना मर्चेंट्स एसोसिएशन में चर्चा सत्र

बैंकिंग संबंधी विषयों पर बी सी भरतिया ने किया व्यापारियों का मार्गदर्शन

नागपुर समाचार : व्यापारियों के हितों की रक्षार्थ कैट जैसे राष्ट्रीय संगठन के अध्यक्ष बी.सी. भरतिया ने बैंकिंग क्षेत्र से संबंधित अनेक विषयों पर व्यापारी वर्ग का यथासंभव मार्गदर्शन करना प्रासंगिक समझते हुए, दि नागपुर इतवारी किराना मर्चेन्ट्स एसोसिएशन के सभा कक्ष में एक विशेष चर्चा सत्र का आयोजन संपन्न हुआ। ऐसी जानकारी संस्था के सचिव पंकज छाबरिया ने दी।

एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद सेदानी ने बी.सी. भरतिया का शाल व श्रीफल देकर स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित सराफा बाजार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, किशोर धाराशिवकर, दि ऑईल मर्चेन्ट्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठक्कर, कैट की सदस्या ज्योति अवस्थी का स्वागत हरीश फुलवानी, दिव्येश ठक्कर तथा कुंदनसिंह बैस द्वारा पुष्पगुच्छ से किया गया।

व्यापारी समुदाय को संबांधित करते हुए बी.सी. भरतिया ने कहा कि, प्रायः यह देखा जाता है कि, थोक विकेता बैंकों से ऋण लेकर, खुदरा व्यापारी या उपभोक्ता को उधार में माल बेचता है। इस तरह, थोक व्यापारी द्वारा लिये गये ऋण का लाभ खुदरा व्यापारी अथवा उपभोक्ता ले रहा है, जबकि खुदरा व्यापारी को ऋण लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए ताकि थोक व्यापारी का उधारी का व्यवसाय नगद में परिवर्तित हो। एतद्हेतु, भरतिया ने ऑटोमोबाइल उद्योग की मिसाल प्रस्तुत करते हुए कहा कि, ग्राहक कार या दोपहिया वाहन बैंक से ऋण लेकर ऑटोमोबाइल डीलर से खरीदता है क्योंकि ऑटोमोबाइल डीलर ग्राहकों को उधार में वाहन बेचता ही नहीं। कुल मिलाकर, बैंको के सहयोग से ऑटोमोबाइल उद्योग दिन प्रति दिन प्रगति की ओर अग्रसर है। इसके लिए उन्होंने खुदरा व्यापारियों के लिए आसानी से ऋण कैसे उपलब्ध हो, इस दृष्टि से प्रशिक्षित करने पर बल दिया। बाजार में यदि कैश फ्लो अच्छा हो तो व्यापार को वृद्धिगत होने से कोई रोक नहीं सकता इस पर उपस्थितों का ध्यान आकर्षित किया।

पर्याप्त जानकारी के अभाव में व्यापारियों द्वारा बैंको से ऋण लेने में उदासीनता बरती जा रही है, जिससे व्यापार में पूंजी कम हो रही है। परिणामस्वरुप, हम अपने परम्परागत व्यापार को बढ़ाने में पिछड़ रहे हैं।नतीजतन, धनाभाव के कारण व्यापार में वृद्धी की संभावना के प्रति संदेह से नई पीढी अपने पुस्तैनी व्यापार से दूर भाग कर, सर्विस सेक्टर में अधिक रुचि ले रही है।बैंकिंग सेक्टर से संबंधित सुविधाओं का व्यापारी समुदाय को किस तरह लाभ प्राप्त हो सकता है इस बाबत अनेक पहलुओं पर भरतिया ने प्रकाश डाला। भरतिया ने विशेष रुप से सभी उपस्थितों को बताया कि, जुलाई, 2025 के मध्य में बैंकिंग क्षेत्र से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए होटल सेंटर पॉइंट में एक विशेष कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है। इस कॉन्फ्रेंस में अधिकाधिक संख्या उपस्थित होने की समूचे व्यापारी समुदाय से अपील की।

इस अवसर पर, एनवीसीसी के पूर्व अध्यक्ष निलेश सूचक, एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मयूरकुमार पंचमतिया, संजय सूचक, राजेन्द्रप्रसाद बैद, प्रकाशचन्द्र गोयल, पदाधिकारी हरीश फुलवानी, गुलशन साजनानी, दिव्येश ठक्कर, कुन्दनसिंह बैस आदि विशेष रुप से उपस्थित थे। इस विशेष चर्चा सत्र में उपस्थित सभी गणमान्यों एवं व्यापारी समुदाय का एसोसिएशन के सचिव पंकज छाबरिया ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *