नागपुर समाचार : 24 स्टार क्लब पुलक मंच परिवार बी जेपी जैन प्रकोष्ठ इन बी सी एन न्यूज़ चैनल पावर्ड बाय सनारू ग्लोबल लाइफ साइंस एसोसिएटेड पार्टनर कमीन्स एजुकेशन इंजीनियरिंग कॉलेज फॉर वूमेन इन सभी के संयुक्त तत्वाधान में 10th और 12th मैरिज स्टूडेंट का सत्कार समारोह मातृ दिवस के उपलक्ष में मातृशक्ति का सत्कार समारोह एवं नए नियुक्त बीजेपी शहर अध्यक्ष श्री दया शंकर जी तिवारी जी को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह 10th और 12th के बच्चों को मोटिवेशनल स्पीच देने के लिए प्रमुख वक्ता के रूप में डॉक्टर वेद प्रकाश मिश्रा प्रो चांसलर दत्ता मेघे इंस्टिट्यूट नागपुर एवं ग्लोबल मेंबर इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
साथ ही डॉ मिलिंद खानापुरकर प्रिंसिपल वूमेन्स कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग फॉर वूमेन नागपुर, श्री संतोष पानसे डायरेक्टर सन्यारूस ग्लोबल लाइफ स्कूल, श्री सुनील पेंढारी अध्यक्ष श्री दिगंबर जैन महासमिति महाराष्ट्र आंचल, श्री इमरान शेख डायरेक्टर इन बीसिएन न्यूजचैनल उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम की प्रमुख आयोजन का डॉक्टर रिचा राजकुमार जैन अध्यक्ष 24 स्टार प्राइड क्लब इमरान जी शेख महामंत्री 24 स्टार प्राइड क्लब एवं सभी उपाध्यक्ष 24 स्टार प्राइड क्लब डॉ गुरमुख ममतानी एवं सभी 24 स्टार प्राइड क्लब के डायरेक्टर राजकुमार जैन डॉ अंकिता अग्रवाल विजय वर्मा अनुज दीक्षित डॉ अतुल डराकर आनंद झामड *मनीषा अग्रवाल 24 स्टार प्राइड क्लब बिजनेस मेंबर प्रज्ञा मोदी डॉ स्वाति खंडेलवाल डीआर अरूणिमा संचालक महेश कुकरेजा एवं डॉ पूनम ओड़िआ कार्यक्रम का पूरा मैनेजमेंट तनिष्का जैन द्वारा किया गया साथी यूनिक के स्टाफ श्रीकांत फुल एवं मेघा काले ने सहयोग प्रदान किया। इन बीकन न्यूज़ चैनल से इमरान ताऊजी साथी पूरी न्यूज़ चैनल की टीम का बहुत ही अच्छा सहयोग मिला।
सभी 10th और 12th मैरिज स्टूडेंट आए और अपना पारितोषिक प्राप्त कर खुशी आनंद महसूस किया। यह प्रोग्राम गत काफी वर्षों से डॉक्टर रिचा जैन द्वारा लिया जा रहा है और आगे भी इस तरह का भव्य आयोजन किया जाएगा।
डॉक्टर वेद प्रकाश मिश्रा ने कहा बच्चों अपनी जीवन में चार सिद्धांत को अपनाना है जिसमें से प्रथम सिद्धांत है कि अपना लक्ष्य निर्धारित करके चले अपने बड़ों का गाइडलाइन को हमेशा ध्यान रखें अपने सिग्नेचर नहीं ऑटोग्राफ बनाएं और अपनी सोच को इतना बड़ा बनाएं कि आप इस देश के लिए कम करें
दया शंकर तिवारी जी ने कहा कि आज मेरा सत्कार इस मंच से किया गया और सत्कार में चार चीजों का उपयोग होता है जिसमें प्रथम होती है हमारे गले की माला जो हमको नीचे झुकने के लिए मजबूर करती है और हम यह मानते हैं कि जब तक हम जमीन तक अपनी नजर रखते हैं तब ही तक हमारे सम्मान लोग करते हैं नारियल का उपयोग होता है कि नारियल जिस तरह से ऊपर से कड़क और अंदर से सफेद और मुलायम होता है वैसा ही हमको अपने आप को बनाना चाहिए शॉल इसलिए दी जाती है क्योंकि सोल एक प्रतीक में सम्मान का स्वरूप माना जाता है और मोमेंटो एक गिफ्ट मानी जाती है तो इसी तरह से अपने जीवन बनाने की पूरी कोशिश की है और मेरे गुरु वेद प्रकाश मिश्रा जी यहां उपस्थित हैं उन्होंने मेरे लिए जो शब्द कहे उनको भी मैं दिल से यहां पर धन्यवाद देता हूं और डॉक्टर रिचा जैन एवं पूरी 24 स्टार क्लब की टीम जिन्होंने यह सम्मान आज मुझे दिया उसके लिए भी धन्यवाद करता हूं