नागपुर समाचार : भाजपा व्यापारी आघाड़ी के महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र कुकरेजा ने आपरेशन सिन्दूर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ऐतिहासिक कामयाबी निरूपित करते हुए कहा कि उन्होंने अपने वचन का अक्षरशः पालन किया. किन्तु आतंक के नासूर को जड़ से खत्म करना जरूरी है ताकि यह संपोले फिर से फन फैला न सकें. कुकरेजा ने कहा कि अब भी कई मुख्य आतंकवादी बचे हुए हैं, जो अपना कुनबा पुनः खड़ा कर सकते हैं। हमें अतीत से सबक लेकर इस अभियान को तब तक जारी रखना चाहिए, जब तक आखिरी आतंकी भी मिट्टी में नहीं मिल जाता. यह कार्य करने में शूरवीर भारतीय सेना पूर्णतः सक्षम है। आतंकियों के नेस्तनाबूद होने तक इस सुदर्शन चक्र का निरंतर घूमते रहना नितांत आवश्यक है।
Related Posts
मुंबई समाचार : आचार्य देवव्रत ने महाराष्ट्र के नए राज्यपाल के रूप में ली शपथ
September 15, 2025