- Breaking News, IPL 2025, खेलकुद 

IPL समाचार : बारिश ने सनराइजर्स हैदराबाद की उम्मीदों पर फेरा पानी, प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई सनराइजर्स हैदराबाद 

IPL समाचार : IPL 2025 का 55वां मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. जिसके चलते सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी टूट गई है. इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. दिल्ली की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 133 रन बनाए थे. आशुतोष ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. वहीं कमिंस ने 3 विकेट झटके. लेकिन हैदराबाद की बल्लेबाजी से पहले ही बारिश होने लगी. लंबे इंतजार के बाद भी बारिश नहीं थमी और मैच को रद्द करना पड़ा।

इस मुकाबले के बारिश की भेंट चढ़ने के बाद प्वांइट्स टेबल में जबरदस्त समीकरण बदले हैं. दिल्ली की टीम को भी एक अंक मिले हैं और वो अभी पाचवें पायदान पर ही है. जबकि हैदराबाद की टीम 11 मैच में 7 अंकों के साथ 8वें पायदान पर है. यानी अगर हैदराबाद अपने 3 बचे मैच जीत भी जाती है तो उसके कुल 13 अंक ही होंगे. यानी अब हैदराबाद की उम्मीद खत्म हो गई है. राजस्थान और चेन्नई के बाद अब हैदराबाद तीसरी टीम बन गई है जो आईपीएल की प्लेऑफ रेस से बाहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *