- Breaking News, विदर्भ

गोंदिया समाचार : जिनकी झुग्गियां तोड़ी गईं, उन्हें मिलेगा आवासः विधायक विनोद अग्रवाल

32 झुग्गियों को रेल प्रशासन ने दो वर्ष पहले विकास कार्यों के लिए तोड़ दिया था

गोंदिया समाचार : शहर के डॉ. आंबेडकर वार्ड में रेलवे लाइन से सटी नगर परिषद की जमीन पर पिछले 30 वर्षों से झुग्गियां बनाकर रह रहे गरीब परिवारों की 32 झुग्गियों को रेल प्रशासन ने दो वर्ष पूर्व विकास कार्यों के लिए तोड़ दिया था। जिससे वे बेघर हो गए थे। चूंकि यह परिवार आर्थिक रूप से सक्षम नहीं थे, इसलिए 16 परिवारों को सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व पार्षद घनश्याम पानतवने ने प्लाट खरीदकर दिए थे। जबकि शेष बचे 16 परिवारों को अत्यंत कम कीमत पर प्लाट उपलब्ध कराए गए थे। इन्हीं प्लाटों पर आवास योजना का लाभ मिलने के लिए बेघर हुए नागरिकों ने एक वर्ष पूर्व आवेदन किया था। लेकिन किसी कारणवश उन सभी के आवेदन रद्द कर दिए गए थे।

इसकी जानकारी क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल के संज्ञान में लाई गई, जिसके बाद विधायक अग्रवाल ने 2 मई को तुरंत एक्शन लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारी जिनमें समाज कल्याण विभाग के सहायक उपायुक्त विनोद मोहतुरे, अपर तहसीलदार श्रीकांत कांबले को आंबेडकर वार्ड स्थित उसी जगह पर बुलाया, जहां आवास योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए संबंधितों ने आवेदन किए थे। विधायक ने बेघर हुए नागरिकों से उनकी समस्या की विस्तार से जानकारी ली और सभी परिवारों को आवास योजना का लाभ जल्द से जल्द दिलाने का आश्वासन दिया। 

उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से भी इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। इस अवसर पर घनश्याम पानतवने, बंटी पंचबुद्धे, अमित भालेराव भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *