IPL समाचार : आईपीएल 2025 के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बैटिंग करते हुए मिचेल मार्श और एडम मार्करम की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 203 रन बनाए और मुंबई को जीत के लिए 204 रन का टारगेट दिया। मुंबई ने मैच जीतने की कोशिश की, लेकिन सूर्यकुमार की शानदार पारी के बावजूद ये टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन ही बना पाई और उसे 12 रन से हार मिली।
मुंबई को इस मैच में जीत के लिए आखिरी ओवर में 22 रन की जरूरत थी, लेकिन आवेश खान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए हार्दिक को खुलकर नहीं खेलने दिया और मैच बचा लिया। वहीं दूसरी तरफ इस जीत के साथ ही लखनऊ के अब 4 अंक हो गए और ये टीम अंकतालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई। मुंबई की ये चौथे मैच में तीसरी हार रही और ये टीम 2 अंक के साथ 7वें स्थान पर है।
मुंबई की पारी, सूर्यकुमार ने लगाया अर्धशतक
मुंबई की टीम को पहला झटका आकाशदीप ने विल जैक्स को 5 रन पर आउट करके दिया जबकि शार्दुल ठाकुर ने रयान रिकेल्टन को 10 रन पर आउट करके मुंबई को दूसरा झटका दिया। नमनधीर ने 24 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली और दिग्वेश की गेंद पर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 31 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और वो फिर 67 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर आउट हो गए। तिलक वर्मा ने 23 गेंदों पर 25 रन बनाए और रिटायर आउट हो गए। कप्तान हार्दिक पंड्या 28 रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ के लिए शार्दुल, आकाशदीप, आवेश खान और दिग्वेश ने एक-एक विकेट लिए।
लखनऊ की पारी, मार्श व मार्करम ने लगाए अर्धशतक
मिचेल मार्श ने बेहतरीन पारी खेली और 31 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली और विग्नेश पुथुर की गेंद पर आउट हो गए। निकोलस पूरन को 12 रन जबकि ऋषभ पंत को 2 रन के स्कोर पर हार्दिक पंड्या ने आउट किया। आयुष बदोनी ने 19 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली और वो अश्विनी कुमारकी गेंद पर आउट हो गए। एडम मार्करम ने 34 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन वो 53 रन बनाकर हार्दिक की गेंद पर आउट हो गए। डेविड मिलर इस मैच में 27 रन बनाकर हार्दिक पंड्या की गेंद पर आउट हुए। हार्दिक पंड्या मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर रहे और 5 विकेट चटकाए।